pub-7443694812611045 ....चेक -पोस्ट......विधानसभा चुनाव: पुलिस अधीक्षक ने लगाई जिले के 16 स्थानों पर नाकाबंदी - Agnichakra

....चेक -पोस्ट......विधानसभा चुनाव: पुलिस अधीक्षक ने लगाई जिले के 16 स्थानों पर नाकाबंदी




नाकाबन्दी लगाकर चुनाव में रोकेंगे असामाजिक तत्वों की आमद

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा विधानसभा चुनाव में असामाजिक तत्वों की घुसपैठ रोकने के लिये शहर व जिले की सीमाओं के 16 पॉइन्टों पर नाकाबन्दी लगवायी गयी। इन नाकों पर स्टॉपर, ड्रम, सीसीटीव्ही कैमरे की भी व्यवस्था की गयी है जिससे कि किसी भी घटना पर नजर रखी जा सके। इन पॉइन्टों पर मौजूद बल को ड्यूटी पर अत्यधिक सतर्क रहने की हिदायत दी गयी, साथ ही स्पष्ट निर्देश दिये गये कि किसी भी परि स्थिति में चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाये, किसी भी अप्रिय एवं असामाजिक घटना की सूचना तत्काल वरिष्ट अधिकारियों को दी जाये। चैकिंग पॉइन्टों पर मौजूद बल की मौलिक सुविधाओं की जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारियों को दी गयी है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.