pub-7443694812611045 BIG.....धार धार हथियार व सरिया और लुहांगी से युवक को किया अदमारा बचाने आए परिजनों पर भी बोला हमला - Agnichakra

BIG.....धार धार हथियार व सरिया और लुहांगी से युवक को किया अदमारा बचाने आए परिजनों पर भी बोला हमला




शिवपुरी। जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा में रहने वाला अमित पुत्र केदारनाथ गुप्ता अपनी बाइक से पानी की कट्टियां लेकर गुजर रहा था तभी उसकी बाइक गांव के ही रहने वाले प्रमोद गुप्ता के हाथ से टच हो गई। इसी बात पर दोनों में विवाद हुआ। उस समय अमित वहां से चला गया। लेकिन जब वह वापस आया तो प्रमोद गुप्ता ने अपने भाई सुरेंद्र गुप्ता, राजमल गुप्ता व साथी कैलाश बाढई पुत्र गोविंदा, करतार एवं शिवम को बुला लिया और अमित का रास्ता रोक लिया। रास्ता रोककर सभी लोग उसके साथ गाली-गलौंज करने लगे और उसे जमीन पर पटककर लात-घूसों से मारपीट कर दी। इतने से भी मन नहीं भरा तो लाठी-कुल्हाड़ी से हमला शुरू कर दिया। अमित की मारपीट की खबर सुन बड़ा भाई पंकज गुप्ता, पंकज पत्नी, मां, पिता पर लाठी, कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। मारपीट में जब पंकज चित होकर जमीन पर गिर गया उसे मरा समझकर सभी आरोपित वहां से भाग गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी कैलाश बाढ़ई, करतार बाढ़ई, शिवम बाढ़ई और राजमल गुपता निवासी पिपरा के खिलाफ धारा 307, 294, 323, 34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.