,,,,राहत राशि हड़पी जिम्मेदार बे ख़बर लोग कह रहे है जब प्रदेश के मुखिया का नाम शिवराज/और पंचयात सचिव शिवराज फिर तो मामला गोलम गोल,,,,, ? सचिव शिवराज का कारनामा- ग्रामीण को धोखे में रख राहत राशि से हड़पे 22 हजार
पत्नी की मौत के बाद ग्रामीण को मिली थी 2 लाख की राहत राशि अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई मामला ग्राम पंचायत आहार वानपुर का
खनियांधाना। खनियाधाना जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत आहार वानपुर में सचिव शिवराज सिंह साहू का अजीब कारनामा सामने आया है यहां पर अब से करीब 8 माह पहले गांव में महिला की मृत्यु हो जाने के बाद संबल योजना के तहत 2 लाख का चेक जनपद पंचायत खनियाधाना से मिला पर सचिव उस चेक के ऊपर घात लगा कर बैठा था और चैक मिलते ही सचिव शिवराज ने पीडि़त पति हल्काइं को कहा कि चैक जल्दी बैंक में जमा कर दे नही तो जो रुपये लेप्स हो जाएंगे पर पीडि़त क्या करता पीडि़त सचिव के साथ बैंक गया और 2 लाख का चेक सचिव के साथ बैंक में जमा तो किया पर साथ मे मनी ट्रांसफर बिट्रोल भी साथ जमा की और पीडि़त से कहा कि तेरा आधार कार्ड लिंक नही है तो पीडि़त से सचिव ने ट्रांसफर बिट्रोल पर अंगूठा निशानी लगवा कर जमा किया और 22 हजार रुपये सचिव ने अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिये जब पीडि़त को पता पड़ा तो पीडि़त ने सचिव से कहा तो पहले तो सचिव ने पीडि़त से कहा कि जो तेरे खाते में रुपये आये है उसका टेक्स कटा है 22 हजार पर जब पीडि़त बैंक पहुँचा तो जानकारी हुई कि सचिव शिवराज साहू ने अपने बैंक खाते में 22 हजार रुपये ट्रांसफर किये है पीडि़त ने अब से 4 दिन पहले आवेदन खनियाधाना सीईओ नवीता शिवहरे को दिया था पर 4 दिन बीतने के बाद भी सीईओ खनियाधाना ने कोई कार्यवाही नही की।
जब समय मिलेगा तो दिखवा लेंगे: सीईओ
जब इस संबंध में हमारी टीम ने सीईओ से बात करना चाही तो 4 दिन से सीईओ जनपद कार्यालय से नदारद मिली जब सीईओ से फोन पर बात की तो सीईओ का कहना था कि उनके संज्ञान में मामला नही है टाईम मिलेगा तो दिखवा लेंगे कहते हुये फोन काट दिया।
नीचे से ऊपर तक सब मेरे हैं कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता: सचिव इधर जब हमारी टीम से सचिव से बात करना चाही तो सचिव ने हमारी टीम को चुनोती देते हुये कहा की तुम कुछ भी करो मेरा कुछ होने बाला नही है क्योंकि नीचे से लेकर सभी अधिकारी मेरे है सब निपट जायगी जब हमारी टीम दवाव में नही आई तो अब पीडि़त को सचिव दवाव बनाने की कोशिश कर रहा है और सचिव पीडि़त से कह रहा है अब आगे कोई शिकायत नही करना नही तो तुझे जेल भिजवा दूंगा जिससे पीडि़त डरा सहमा है।

कोई टिप्पणी नहीं