,,दीपावली त्यौहार के चलते हलवाई की समाद आई,,,,,? सेसई मिष्ठान और शर्मा मिष्ठा से भरे सैंपल।अब देखना यह होगा क्या जांच में कार्यवाही की जाती है।
शिवपुरी। कलेक्टर के निर्देश पर शहर में जारी छापामार कार्रवाही के तहत अपमिश्रित खाद्य पदार्थों के विरुद्ध गुरुवार को जहां कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम के सदस्यों के अनुसार कलेक्टर शिल्पा गुप्ता के निर्देश पर नगर में छापामारी अभियान जारी है। त्योहार के मद्देनजर नगर के लोगों को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के नजरिए से लगातार छापामार कार्रवाई अंजाम दी जाएगी। छापामारी में अधिकारी योगेश डोंगरे, सविता सक्सेना सहित डॉ. ऋषिश्वर और डॉ. चौहान ने सेसई वाला मिष्ठान भंडार पर छापामारी करते हुए मावा और पेड़े के सेंपल भरे जिसके बाद टीम शहर के सदर बाजार स्थित शर्मा मिष्ठान भंडार पर पहुंची जहां डेढ किलो छैने नष्ट करवाए गए। इसी प्रकार यहां से मावा और मिश्री के सेंपल टीम ने भरे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं