pub-7443694812611045 ,,धर्म आस्था कार्यक्रम रन्नौद के धंदेरा में 28 को,,,,?राष्ट्रीय संत श्री असंग देव महाराज जी रन्नौद क्षेत्र में पहला कार्यक्रम राम प्रकाश धाकड़ की अपील अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित हो और महाराज जी के प्रवचन सुने। - Agnichakra

,,धर्म आस्था कार्यक्रम रन्नौद के धंदेरा में 28 को,,,,?राष्ट्रीय संत श्री असंग देव महाराज जी रन्नौद क्षेत्र में पहला कार्यक्रम राम प्रकाश धाकड़ की अपील अधिक से अधिक संख्या में लोग उपस्थित हो और महाराज जी के प्रवचन सुने।


शिवपुरी :जिले की तहसील रन्नौद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचयात धंदेरा में होने जा रहा एक बड़ा ही धार्मिक कार्यक्रम दिनांक 28 अक्टूबर को राष्ट्रीय संत श्री असंग देव  महाराज जी सुखद सत्संग आस्था संस्कार टीवी चैनलों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रवचन देने वाले देश के जाने-माने राष्ट्रीय संत असंग देव महाराज जी का आगमन ग्राम धनदोरा मे दिनांक 28 अक्टूबर दोपहर के 12:00 बजे से 3:00 बजे तक चलेगा यह कार्यक्रम के सुनते लोगो ने एक दूसरे से सेवा भाब के उद्देश्य कार्यक्रम में पधार ने का आग्रह किया।


धंदेरा के ग्रामवासी राम प्रकाश धाकड़ जी ने बताया है।कि यह कार्यक्रम सभी लोग में सहयोग से किया जाना तय हुआ है 
हम प्रेस विज्ञप्ति के जरिये लोगो को आने का सन्देश दिया है श्री धाकड़ ने बताया है कि इतने बड़े राष्ट्रीय संत का हमारे यहां पहली बार धंदेरा गांव में आगमन पर हम ख़ुश नसीब है कि बो संत आ रहे है हम और हमारी इस गांव की जनता सदैव महराज जी की आभारी रहेगी हमको उनके दर्शन होंगे साथ साथ उनके मीठी बोली से कुछ शब्द सुनने को मिलेंगे। बताया यह भी जाता है कि 
राष्ट्रीय संत जी अगले बर्ष ब्लॉक बदरवास के इंदार गांव में पधारे थे ।जिससे गांव के कुछ लोगो सोचा जब राष्ट्रीय संत जी इंदार में आ सकते है तो ग्राम धंदेरा में क्यों नही इसी के चलते सभी गांव वासियो ने एक जुट होकर फैसला किया और यह अवसर सभी को प्राप्त होने जा रहा 


 पता ग्राम धंदेरा तहसील बदरवास जिला शिवपुरी आयोजित समस्त ग्रामवासी धंदेरा ग्रामवासी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.