pub-7443694812611045 BIG BREKING,,,,पोहरी के बैराड़ में,,,,?- जय दुर्गे इलेक्ट्रिकल्स में भीषण आग, अनुमानित नुकसान 20 से 25 लाख का बताया जा रहा है।फायर बिग्रेड में पड़ा पानी कम - Agnichakra

BIG BREKING,,,,पोहरी के बैराड़ में,,,,?- जय दुर्गे इलेक्ट्रिकल्स में भीषण आग, अनुमानित नुकसान 20 से 25 लाख का बताया जा रहा है।फायर बिग्रेड में पड़ा पानी कम





शिवपुरी बैराड़। कस्बे में हाई स्कूल के सामने जय दुर्गे इलेक्ट्रिकल्स  प्रोपराइटर शिव कुमार बंसल की दुकान में अचानक आग लग गई जिसमें लाखों का सामान जलकर हुआ खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।जानकारी के अनुसार रोज की तरह शिवकुमार बंसल अपनी दुकान को बंद कर कर घर चले गए थे। इसके बाद लगभग 8:09 बजे के करीब उसको सूचना मिली कि तुम्हारी दुकान में से दुआं की लपटे निकल रही है जब शिव कुमार बंसल ने जाकर देखा दुकान से आग की लपटें निकल रही थी । घटना की सूचना लगने पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची लेकिन पानी कम होने के कारण आग बुझाने में पूरी तरह सफल नहीं हो सकी। समाचार लिखे जाने तक फायर बिग्रेड की मदद व लोकल टैंकरों की मदद से आग बुझाने की कोशिश जारी है। दुकान मालिक की मानें तो आगजनी की इस घटना में 20 से ₹25 लाख का नुकसान हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.