pub-7443694812611045 ,बड़ी सफलता 32लाख ,61 हजार की अबैध शराब जप्त,,,,? एफएसटी टीम को मिली बड़ी सफलता लाखों की अंग्रेजी शराब जप्त।। बड़ी ही तादात में ज़खीरा जप्त - Agnichakra

,बड़ी सफलता 32लाख ,61 हजार की अबैध शराब जप्त,,,,? एफएसटी टीम को मिली बड़ी सफलता लाखों की अंग्रेजी शराब जप्त।। बड़ी ही तादात में ज़खीरा जप्त


पकड़ी गई शराब की कुल अंक कीमत 32 लाख 61 हजार रुपये बताई जा रही ग्वालियर लाई जा रही थी अबैध शराब ज़खीरा।जप्त


अशोकनगर जिले के अंतर्गत लगने वाला विधान सभा चंदेरी थाना प्रभारी आला अधिकारी के निर्देश में चेक पोस्ट लगा कर दिया बड़ी ही कार्यवाही को अंजाम

आगामी विधानसभा को देखते हुये आदर्श आचार संहिता पूरे में। प्रदेश में लागू है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ मंजू शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एफएसटी टीम लगातार जिले में सक्रिय है। इसी के चलते आज एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया जिसमे लाखों रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब से भरा  ट्रक पकड़ा



थाना प्रभारी चंदेरी दीपक यादव ने बताया कि दोपहर लगभग 3 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 1961 मुंगावली की तरफ से अवैध शराब लेकर बामोर कला की तरफ जा रहा है। जिस पर एफएसटी टीम ने चलते ट्रक का पीछा किया और हंसारी मार्ग पर रोक लिया ट्रक में बैठे दोनों व्यक्तियों बैठे को हिरासत में  ले लिया गया।
जब एफएसटी टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई तो ऑफिसर च्वाइस ब्रांड की 550 पेटियां 
मिली जिसमे शराब की कीमत लगभग 32 लाख 61 हजार रुपये की बताई जा रही है। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है वहीं दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2 )आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.