,जानलेवा,,,कहर,,,?बच्चों पर डेंगू के ढंग का कहर मच्छरों की बनी पहली पसंद, मासूम बच्चे मरीजों में 75 % बच्चे डेंगू से पीडि़त
शिवपुरी। शिवपुरी इन दिनों डेंगू के प्रकोप से परेशान है। अभी शिवपुरी जिले में 507 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं, लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि इन मरीजों में 75 प्रतिशत मरीज बच्चे हैं।यानि डेंगू मच्छर सबसे ज्यादा बच्चों को काट रहे हैं इसलिए बच्चों पर ज्यादा खतरा है। वर्तमान में जिला अस्पताल के आंकड़ों पर नजर डालें तो रिपोर्ट के अनुसार 169 मरीज डेंगू पॉजिटिव हैं जिनमें 128 बच्चों को डेंगू पॉजिटिव निकला है। यानी 75 फीसदी बच्चे डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। यह हर माता-पिता के लिए चिंता का विषय बन गया है। एक ही घर में दो से तीन-तीन बच्चों की रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव निकल रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह घरों और स्कूल परिसर में कई दिनों तक भरा रहने वाला साफ पानी है। इसी वजह से डेंगू मच्छर पनप रहे हैं और दिन के समय बच्चों को मच्छर आसानी से काटकर डेंगू फैला रहे हैं। बता दें कि डेंगू की वजह से शिवपुरी शहर में छात्रा अनुष्का कटारे की पिछले सप्ताह आगरा में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। डेंगू पॉजिटिव होने के बाद यह पहला मौत का मामला सामने आया है। जबकि इससे पूर्व दो अन्य बच्चियों की प्लेटलेट्स कम रह गईं थीं। दोनों ही की मौत हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं