pub-7443694812611045 BIG BIREKING:,,आदर्श आचार सहिंता का हो रहा था उलन्घन,,10 बजे के बाद स्पीकर,बन्द,,,?:कस्टम गेट पर चल रहे नवदुर्गा सांस्कृतिक प्रोग्राम का डीजे कराया बन्द - Agnichakra

BIG BIREKING:,,आदर्श आचार सहिंता का हो रहा था उलन्घन,,10 बजे के बाद स्पीकर,बन्द,,,?:कस्टम गेट पर चल रहे नवदुर्गा सांस्कृतिक प्रोग्राम का डीजे कराया बन्द




 शिवपुरी।खबर कोतवाली क्षेत्र कस्टम गेट से आरही है।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवदुर्गा सांस्कृतिक समारोह मंडल द्वारा प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जो देर रात तकचलना था लेकिन विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए शहर में आचार सहिंता लगी हुई है जिसमे 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तार यंत्रो का उपयोग प्रतिबंध है लेकिन वहां पर आचार सहिंता की धज्जियां उड़ाई जा रही थी जिस पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए वहां का डीजे बन्द करा दिया जिससे प्रोग्राम बीच मे ही समाप्त हो गया।बताया जा रहा है कि वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन प्रशासन ने एक न सुनी और अपनी कार्यवाही जारी रखी।पहली बार ऐसा हुआ है कि इतने बड़े प्रोग्राम का डीजे बन्द कराया गया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.