,,,,फटकार,,,,,? कलेक्टर ने ली बस ऑपरेटरों की क्लास, कहा-व्यवस्थाएं बिगाडऩे वालों पर होगी कार्रवाई, झुके बस ऑपरेटर।
शिवपुरी। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये निजी बस ऑपरेटरों ने सकारात्मक रूख अपनाते हुये जिला प्रशासन को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा बसों का संचालन जारी रहेगा।साथ ही बस संचालन के संबंध में उनकी समस्याओं को परिवहन आयुक्त को अवगत कराया जावे। उक्ता आशय की जानकारी निजी बस ऑपरेटरों ने आज कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित बैठक में दी। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह सहित निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने कलेक्टर सभाकक्ष में उपस्थित निजी बस ऑपरेटरों को अवगत कराते हुये कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु संपूर्ण जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू है। बस सेवायें अतिआवश्यक सेवाओं के तहत होने के कारण यात्रियों को आवागमन में परेशानी न हो, बल्कि निजी बस ऑपरेटर सकारात्मक रूख अपनाते हुये अपनी बसों का संचालन करें। सूत्र सेवा (अमृत योजना) के तहत शुरू की गई बसों के संचालन का विरोध न करें। संचालन संबंधी समस्याओं को परिवहन आयुक्त ग्वालियर को अवगत कराया जायेगा। इस कार्य में जिला परिवहन अधिकारी समन्वय करेंगी।कलेक्टर ने निजी बस ऑपरेटरों की बातों को पूरी गम्भीरता के साथ सुनते हुये स्पष्ट शब्दों में कहा कि यात्रियों की परेशानियों के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान निजी बस ऑपरेटरों ने सकारात्मक रूख रखतेहुये कहा कि यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे, इसके लिये वे बसों का संचालन तत्काल शुरू करेंगे तथा जिला प्रशासन कोपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक में बसऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारी सहित बस मालिक भी उपस्थित थे। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह ने बताया कि बैठक के उपरांत जिले में निजी बस ऑपरेटरों द्वारा गुरूवार से दोपहर बाद बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है।यहां बता दें कि अमृत योजना के तहत ग्वालियर से गुना के बीच प्रारंभ हुई इंटरसिटी बस सेवा के विरोध में शिवपुरी के बस ऑपरेटरों ने आज से अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है जिसकारण बस स्टेण्ड से लगभग 250 बसों का संचालन नहीं हुआ जिससे करैरा, कोलारस, खतौरा, पिछोर, खनियांधाना, पोहरी, बैराड़, गुना, ग्वालियर, श्योपुर, अशोकनगर आदि जाने वाले यात्री परेशान रहे। हालांकि बस स्टेण्ड पर आज प्रतिदिनकी तरह ग्वालियर-गुना इंटरसिटी बस अवश्य आई और राजस्थान की गाडिय़ों का संचालन भी हुआ। बसें न चलने से यात्री परेशान होते देखे गए। वहीं बस ऑपरेटर बसस्टेण्ड पर सुबह से ही कुर्सी डालकर जमेरहे। बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रणवीरसिंह और संरक्षक मुकेश सिंह चौहान का कहना है कि उनकी हड़ताल अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं