pub-7443694812611045 BIG NEWS - आज हो सकता है MP में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलानअजेय राज सक्सेना शिवपुरीOctober 06, 2018nai delhi - Agnichakra

BIG NEWS - आज हो सकता है MP में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलानअजेय राज सक्सेना शिवपुरीOctober 06, 2018nai delhi


नई दिल्ली। आज दोपहर साढ़े 12 बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग इसका ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग आज मध्यप्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ-साथ तेलंगाना के लिए भी चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो सकता है। बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने समय से पहले विधानसभा भंग कर चुके हैं, जिसके बाद वहां भी विधानसभा केनिर्धारित कार्यकाल से पहले ही चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। तेलंगाना में अगले साल चुनाव होने थे।पांच में से तीन राज्यों (एमपी,राजस्थान और छत्तीसगढ़) में बीजेपी की सरकार है, वहीं मिजोरम में कांग्रेस सत्ता में है और तेलंगाना में टीआरएस। राजनीतिक पार्टियां चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करते ही अपने चुनावी अभियान को और तेज कर देंगी। जहां कांग्रेस इन चुनावों को 2019 से शक्ति प्रदर्शन के रूप में ले रही है, वहीं बीजेपी की कोशिश है कि उसका अजेय रथ बरकरार रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.