pub-7443694812611045 बिग ब्रेकिंग ...? हजारों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे प्रीतम सिंह लोधी। देखें - Agnichakra

बिग ब्रेकिंग ...? हजारों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे प्रीतम सिंह लोधी। देखें


शिवपुरी। खनियांधाना में पिछोर विधानसभा के बीजेपी के पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी हजारों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने पहुंचे।गिरफ्तारी के दौरान हजारों की तादाद में प्रीतम समर्थकों ने थाने का घेराव किया। गिरफ्तारी के दौरान प्रीतम सिंह के साथ था हजारों की संख्या में जन समूह बताया जा रहा है कि खनियाधाना के नगर पालिका चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति न लगने पर पिछले दिनों ज्ञापन देने पर नायब तहसीलदार अनीश कुर्रेसी से हुआ था विवाद हुआ था। इसके बाद प्रीतम सिंह लोधी, रमाकांत पाठक, दाऊद अली के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.