बड़ी खबर- तात्याटोपे प्रतिमाका गंगाजल से सपाक्स ने किया शुद्धिकरण, अमित शाह पर माला चढ़ाकर दूषित करने का आरोप, देखें
शिवपुरी। सपाक्स समाज संगठन के कार्यकर्ता पुलिस कस्टडी से बाहर निकलकर शहीद तात्याटोपे समाधिस्थल पहुंचे,जहां उन्होंने प्रतिमा का गंगाजल से शुद्धिकरण किया। सपाक्स नेताओं का आरोप था कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष विकृत मानसिकता के व्यक्ति हैं और उन्होंने तात्याटोपे जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दूषित कर दिया है।सपाक्स नेता बृजेश तोमर ने बताया कि हम 23 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, एससी-एसटी एक्ट और आरक्षण के विरोध में हमारा विरोध जारी था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शिवपुरी आए थे जिसके विरोध में हमने काले झंडे दिखाए गए और काले गुब्बारे छोड़े गए। नारेबाजी करते उनका विरोध किया तो इसे लेकर पुलिस ने हमें अरेस्ट कर लिया था। बाद में हमें पता चला कि तात्याटोपे जी जो शहीद हैं जिनके नाम से शिवपुरी को जाना जाता है देश की अमानत हैं जिन पर माला चढ़ाकर उन्हें दूषित कर दिया इसलिए हम सबने गंगाजल से तात्याटोपे जी की समाधि स्थल पर शुद्धि की है। ताकि ऐसे किसी विकृत मानसिकता के व्यक्ति के हाथ न लगें जो देश को तोडऩे का काम कर रहा है। उनकी मानसिकता से देश में कालेकानून लागू कर वैमनस्यता फैलाई है जो पूरी तरह से गलत हैं जिसका हम लोग पूरी तरह से विरोध करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं