,,,,एक्चेंज,,,,? पुलिस ने बनाया रूट चार्ट, छह स्थानों पर ट्रैफिक किया डायवर्ट, कल माधव चौक, पुरानी शिवपुरी का ट्रैफिक रहेगा बंद
शिवपुरी। कल 9 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शिवपुरी आ रहे हैं। पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूट चार्ट बनाया है। मंगलवार की दोपहर 12 बजे अमित शाह के आने पर करीब छह स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।गुरुद्वारा चौक पर माधव चौक व पुरानी शिवपुरी रोड का ट्रैफिक बंद रहेगा। इसी के साथ तात्याटोपे स्मारक के पास अस्पताल चौराहा रोड व एम एम अस्पताल के पास पोहरी रोड व नबाव साहब रोड पर ट्रैफिक रोका जाएगा।हेलीपैड उतरते ही झांसी रोड पर ट्रैफिक रोका जाएगा। आई टी आई के पास भी बायपास और सामने वाली रोड,काली माता मंदिर पर पुरानी शिवपुरी रोड, झांसी तिराहे पर गुना की तरफ का ट्रैफिक रोका जाएगा। बसों के लिए गांधी पार्क और पीएस होटल के सामने पार्किंग व्यवस्था की है। अन्य कारें नगर पालिका परिसर और वी आई पी गाडिय़ां कलेक्ट्रट रोड पर खड़ी होंगी।हर गली में होंगे जवान तैनात एसपी राजेश कुमार हिंगणकर कहना है कि जेड प्लस-प्लस सुरक्षा की पात्रता होने पर 400 जवान और 100 अधिकारियों कीडयूटी लगाई है। हवाई पट्टी से लेकर पोलो ग्राउंड तक बने रूट चार्ट की हर गली में जवान तैनात रहेंगे। ऊंची बिल्डिंगों पर दूरबीन के साथ जवान खड़े किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं