pub-7443694812611045 रेलवे की उदासीनता,,,,,? विभाग की लापरवाही, चार ट्रेनों के यात्री हुए परेशान, घंटों खड़ी रही ट्रेनें।आखिर क्यों हुआ ऐसा इस परेशानी का हकदार कौन - Agnichakra

रेलवे की उदासीनता,,,,,? विभाग की लापरवाही, चार ट्रेनों के यात्री हुए परेशान, घंटों खड़ी रही ट्रेनें।आखिर क्यों हुआ ऐसा इस परेशानी का हकदार कौन





शिवपुरी। सोमवार की रात्रि में रेलवे विभाग की लापरवाही का खामियाजा ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को उठाना पड़ा और यात्रियों को घंटों स्टेशन पर ही ट्रेन के चलने का इंतजार करना पड़ा।जानकारी के अनुसार सोमवार रात प्लेटफार्म नंबर 1 पर मालगाड़ी खड़ी थी। इसके चलते इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 1 पर आना था, लेकिन स्टेशन मास्टर की लापरवाही के चलते इसे प्लेटफार्म नंबर 2 पर भेजा गया, जहां पर पहले से इंतजार में खड़े यात्रियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।  इधर पूना एक्सप्रेस का भी सोमवार को टर्न था। पूना एक्सप्रेस भी स्टेशन पर आ गई। उसे करीब एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ा होना पड़ा। इसके बाद आलाअधिकारियों को जब इस बारे में पता चला तो उनके द्वारा रेलवे स्टेशन पर मौजूद स्टाफ से बात की, तब कहीं जाकर ट्रेनों की आवाजाही हो सकी।इधर भिंड कोटा पैसेंजर पर भी ग्वालियर से चल दी थी, लेकिन स्टेशन पर गाड़ी होने के चलते इसे पाडर खेड़ा स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। यह पाडर खेड़ा स्टेशन पर करीब दो घंटे तक खड़ी रही। इधर भोपाल से चलकर ग्वालियर जाने वाली भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस भी आ गई। शिवपुरी स्टेशन पर जगह न होने के चलते उसे कोलारस स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.