pub-7443694812611045 ,,,,चन्द पैसे के लिए राजापुर व अमोला चौकी,,,अधिकारी कर्मचारी,, लगे है अबैध लकड़ी व पत्थर फर्शी,कटाई में,,राजापुर /अमोला दक्षिण वन चौकी सब रेंज के अंतर्गत आने वाली सलैया वीट में कई प्लांटेशन को किया तहस नहस😇 ।पिप्रो वीट पर पदस्थ महेश गुप्ता दिन के उजाले में रेंज खदान व जंगल की बेधड़क कटाई जा रही है।जिम्मेदार मोन - Agnichakra

,,,,चन्द पैसे के लिए राजापुर व अमोला चौकी,,,अधिकारी कर्मचारी,, लगे है अबैध लकड़ी व पत्थर फर्शी,कटाई में,,राजापुर /अमोला दक्षिण वन चौकी सब रेंज के अंतर्गत आने वाली सलैया वीट में कई प्लांटेशन को किया तहस नहस😇 ।पिप्रो वीट पर पदस्थ महेश गुप्ता दिन के उजाले में रेंज खदान व जंगल की बेधड़क कटाई जा रही है।जिम्मेदार मोन


राजापुर चौकी अंतर्गत लगने वाली पिप्रो वीट पर तैनात गार्ड महेश गुप्ता द्वारा दिन के उजाले में रेंज इलाके में धड़ल्ले से अबैध उत्खनन कर बाया जा रहा है और ख़ास कर लकड़ी की जो कटाई करने आते है उनका कहना है महेश गुप्ता के आदेश से रेंज में से पत्थर फर्शी लकड़ी का परिवहन करते है हम लोग।।।।


ग्रामीण का कहना है ।राजापुर चोकी अंतर्गत जितने छोटे गार्ड है ।रुपेपुर राऊटोडा आदि कई रेंज इलाके में खदान है जिसे गार्डो द्वारा अवैध कटाई कर बाई जा रही है जिससे शासन को लाखो रूपये का नुकसान हो रहा है।
ग्रामीण का कहना यह भी है कई बार मीडिया में और अधिकरी से अबैध रेंज में कटाई की शिकायत कर चुके है फिर भी यह रेंज इलाके में खदान पूर्ण रूप से बन्द होने का नाम नही ले रही है।

सुना है जिम्मेदार लोग का सहयोग से यह रेंज में काम चल रहा है ।

अब देखते है क्या एक्शन लेते है अधिकारीगढ़

_____________×××××××××_____________

अमोला रेंज  इलाके में अबैध लकड़ी कटाई जोड़ो पर।होटल ढाबो पर करना चाहिए कार्यवाही।



रात के अंधेरे में बैलगाड़ियों के सहारे से जंगल की लकड़ी
काट कर ले जा रहे है ग्रामीण बेचते है ढाबो पर

 और बैल गाड़ियों के साथ आये लोगो  ने बताया कि हम वन विभाग के लोग को रुपए देते हैं।


फोर लाइन के होटलों पर डाली जा रही है लकड़ियां।


मिश्रित वृक्षारोपण घसारई  को काटकर लकड़ियों के गट्टे बनाकर निकाल रहे हैं ग्रामीण।

वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर मस्ती में मस्त है ।

शिवपुरी।।   करैरा अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अमोला दक्षिण वन चौकी के अधिकारी अपनी चुप्पी साधे हुए नजर आ रहे हैं ग्राम पंचायत घसारई में ग्रामीणों व महिलाओं द्वारा हरे हरे जंगल को काटा जा रहा है और वन विभाग की टीम मौन धारण किए हुए नजर दिखाई दे रही है 

 जंगल में देखा गया तो कई किलोमीटर दूरी तक वृक्ष कटे हुए नजर आ रहे हैं  और छोटे-छोटे पौधों को भी काटा जा रहा है जिससे भूमि को बंजर किया जा रहा है और हरे हरे पौधों को काट कर लकड़ियां बनाई जाती हैं और उनके गट्टे बनाकर बाजार में बेच रहे हैं और वहीं फोर लाइन पर बने होटलों पर भी जंगल की लकड़ियां रात के अंधेरे में आती है और यदि यही  स्थिति बनी रही तो जल्दी हरे भरे जंगलों को काट काट कर लकड़िया एकत्रित कर रात के अंधेरे में वाहनों में भरकर होटलों पर पटकने का कार्य किया जा रहा है 

 और अपनी जेब में पैसे रख कर मजे उड़ाये जा रहे है

 जिससे शासन प्रशासन को लाखों का चूना लगा रहे हैं और वन विभाग के अधिकारी अपनी चुप्पी साधे हुए है 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.