चुनाव ,,,,,,के चलते लगातार कार्यवाही,,,जारी,,,? आबकारी ने गश्त के दौरान बनाए चार प्रकरण, शिवपुरी वृत्त में की कार्रवाई|
शिवपुरी। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवपुरी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के मार्गदर्शन में वृत्त शिवपुरी में बड़ोदी क्षेत्र में दबिश देकर 9.5 लीटर हाथ भट्टी मदिराऔर शराब बनाने के लिए तैयार लगभग 30 लीटर गुड़ लाहन जप्त कर 4 आपराधिक प्रकरण कायम किये। क्षेत्र में निरन्तर गश्त की जा रही है ताकि अवैध मदिरा निर्माण, धारण, विक्रय परिवहन पर कड़ाई से विधि सम्मत कार्यवाही की जा सके। कार्यवाही में वृत्त प्रभारी संदीप कुमार लोहानी, मुख्य आरक्षक राजेन्द्र कौरव, आरक्षक जगदीश शीतल, सतीश जयंत, सैनिक अशोक शर्मा, प्रकाश प्रजापति, चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं