अन्दाता पर बर्षा कहर,,,,फसल हुई ,,स्वाह,,,,?किसान के खलिहान में लगी आग, मूंगफली और बाजरा की फसल जल कर हुई ख़ाक
शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बालापुर में रहने वाले किसान गजाधर यादव के खलिहान में आज अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। करीब 11 बीघा जमीन में खड़ी मूगफली और बाजार की फसल में नुकसान बताया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर से मौके पर नगर परिषद बैराड से फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची है। नुकसान का अनुमान अभी लगा स्पस्ट नही हुआ

कोई टिप्पणी नहीं