pub-7443694812611045 टिप्पणी ,,,,? बोले शाह । अरे राहुल बाबा दूरबीन लेकर भारत के नक्शे पर आपकी पार्टी को ढूंढेंगे तो भी नहीं नजर आएगी - Agnichakra

टिप्पणी ,,,,? बोले शाह । अरे राहुल बाबा दूरबीन लेकर भारत के नक्शे पर आपकी पार्टी को ढूंढेंगे तो भी नहीं नजर आएगी





शिवपुरी। शिवपुरी में पालक संयोजकों की सभा को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अरे राहुल बाबा! स्वप्र देखना है तो देखिए, लेकिन शेख चिल्ली की तरह न देखिये। आइये जरा जमीन पर बैठकर स्वप्र दिखा देते हैं। 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो परिणाम आए हैं उन्हें देख लो पहले कहां से आपकी सरकार आएगी। श्री शाह ने एक-एक कर गिनाते हुए कहा कि झारखंड में कांग्रेस गई भाजपा आई, कश्मीर में, मणीपुर, असाम, मेघालय, हिमाचल, उत्तराखण्ड में कांग्रेस गई और भाजपा आई। उत्तरप्रदेश में तो सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों चलीं गईं। नागालैंड में फिर से भाजपा, गोवा, त्रिपुरा में फिर से भाजपा आई गई। श्री शाह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अरे राहुल बाबा! दूरबीन लेकर भी भारत के नक्शे पर कांग्रेस को ढूंढेंगे तो नहीं मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.