pub-7443694812611045 त्यौहार के चलते चंदेरी थाना प्रांगण में शांति समिति मीटिंग का आयोजन किया गया। - Agnichakra

त्यौहार के चलते चंदेरी थाना प्रांगण में शांति समिति मीटिंग का आयोजन किया गया।



जिला अशोकनगर के अंतर्गत चंदेरी  थाना  में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में बताया गया

 आगमी  नवदुर्गा झांकियों के त्योहार को लेकर  सभी शांति बनाए रखने की  बात कि गई एंव नवदुर्गा में कार्यक्रम एवं आरती 7:00 से 10:00 बजे तक चलेंगे लाउण्ड स्पीकर बाजाए जाएंगे उसके बाद नहीं नही बजायेंगे बैठक में मोजूद रहे अनुविभागीय अधिकारी एस डी एम राहुल गुप्ता अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी लक्ष्मी सिंह थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव पुलिस प्रशासन अधिकारी व प्रशासनिक मौजूद रहे और गणमन नागरिक एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.