pub-7443694812611045 ...सफलता.....? हत्या के आरोपी भाई-भतीजे को पुलिस ने दबोचा - Agnichakra

...सफलता.....? हत्या के आरोपी भाई-भतीजे को पुलिस ने दबोचा





शिवपुरी। शिवपुरी। पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम छिरवाहा में 10 सितम्बर को जमीनी विवाद के चलते भाई और भतीजे ने मिलकर अपने ही इमरत लोधी को डंडो से पीट पीट कर अदमरा कर दिया। इलाज के दौरान 12 सितम्बर को इमरत की मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था। बीती रात्रि पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.