pub-7443694812611045 आई टी आई कैम्पस से बाइक चोरी। मामला दर्ज - Agnichakra

आई टी आई कैम्पस से बाइक चोरी। मामला दर्ज


शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र में स्थित आई टी आई कैम्पस में रखी एक बाइक क्रमांक एमपी 33 एमसी 7635 बीते रोज अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। जिसकी जानकारी बाइक मालिक निहाल सिंह पुत्र दयाराम निवासी सुभाष पार्क पुरानी शिवपुरी को रात्रि में उस समय लगी जब वह अपनी बाइक उठाने वहां पहुंचा तो उसकी बाइक उक्त स्थान से गायब थी। पीड़ित निहाल सिंह ने बाइक चोरी की शिकायत कल देहात थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले मेंअज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.