,,जिले का नम्बर वन बना बमोरकलाँ,,,,थाना? थाना प्रभारी राजा राम तिवारी लगातार कार्यवाही जारी,,?सात पेटी अवैध मदिरा के साथ आरोपी गिरफ्तार, बामौरकलां पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
शिवपुरी। पुलिस अधिक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान में आज थाना प्रभारी बमोरकलां उनि. आर आर तिवारी द्वारा मुखबिर सूचना पर दविश देकर जितेंद्र यादव के खेत के पास बनी टपरिया से सात पेटी अवैध प्लेन मदिरा के क्वाटर जब्त कर आरोपी पवन पुत्र रावराजा यादव उम्र 27 साल निवासी कोठी को गिरफ्तार किया गया पकड़ी गई शराब की कीमत 17500 है आरोपी के खिलाफ आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आर आर तिवार, सऊनि के एस कुशवाह,संजय भगत प्रआर जशरथ सिंह आर जितनेद्र सिंह, भारत यादव,सेवाराम पांडे विकाश दुबे मोहित शर्मा की विशेष भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं