,,रन्नौद के सजाई हत्या गुत्थी उलजी फिर यू टर्न,,,,,? जमीन हड़पने के इरादे से परिजन ने उतारा था मौत के घाट अमित को कुल्हाड़ी किया था घातक प्रहार
शिवपुरी। रन्नौद थाना क्षेत्र के सजाई गांव में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात खेत पर युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। घर से भोजन लेकर मां खेत पर पहुंची तो बेटे का अर्द्धनग्न हालत में शव पड़ा मिला। जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका परिजन द्वारा जताई जा रही है। मृतक की मां व पत्नी ने परिवार के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक अमित सिंह लोधी (30) पुत्र अनूप सिंह लोधी निवासी ग्राम सजाई की शनिवार-दरम्यानी रात कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी।
मां शीला बाई बेटे को खाना बनाकर खेत पर देने के लिए पहुंची। यहां अमित का अर्द्धनग्न शवपड़ा देखा और घर आकर पति व अन्य परिजन को बताया। सूचना मिलते ही रन्नौद थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को अस्पताल ले जाकर पीएम कराया।
पुलिस ने फरियादी शीला पत्नी अनूप लोधी की शिकायत पर आरोपी जगराम लोधी पुत्र हरनाम सिंह लोधी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हत्या के मामले में आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। विवेचना के बाद ही हत्या की स्पष्ट वजह सामने आ सकेगी।
पत्नी बोली, जगराम बुलाकर साथ ले गया मृतक अमित सिंह ने शनिवार को खेत के बोर वेल से खराब मोटर निकाली थी। पाइप खेत पर पड़े रहने की वजह से वह खेत पर ही सोने चला गया था। पत्नी गुडिय़ा लोधी का कहना है कि जगराम लोधी शाम करीब 6 बजे घरआया था और पति को अपने साथ ले गया। पुलिस ने फिलहाल जगराम लोधी को आरोपी बना कर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक अमित सिंह की आंख और गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की गई है। जगराम लोधी और मृतक के बीच सात बीघा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था।
बड़े भाई को पोलियो, दूसरे ने दो माह पूर्व फांसी लगा ली थीमृतक अमित सहित कुल तीन भाई हैं। जिनमें से बड़े भाई सुरेन्द्र लोधी को दाहिने पैर में पोलियो है और अपनी बहन के साथ रहता है। वहीं दो माह पूर्व दूसरे नंबर के भाई अशोक लोधी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। अब अमित की हत्या के बाद पूरा परिवार दुखी है।
कोई टिप्पणी नहीं