pub-7443694812611045 BREKING,,,,,,,गुम + नाम हादसा,,? दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल - Agnichakra

BREKING,,,,,,,गुम + नाम हादसा,,? दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल




शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एजवारा गांव के पास में दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गऐ। घायलों को उपचार हेतु बदरवास अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका उपचारचल रहा है। समाचार लिखे जाने तक मृतक एवं घायलों के नाम स्पष्ट नहीं हो सके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.