pub-7443694812611045 ,,,,हादसा,,,? बड़ी खबर- बस-बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक चालक की मौत, एक घायल - Agnichakra

,,,,हादसा,,,? बड़ी खबर- बस-बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक चालक की मौत, एक घायल






खनियांधाना।जिले के बामौरकलां थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शनिवार सुबह करीब पौने सात बजे बालाजी बस ट्रेवल्स की बस और मोटरसाइकिल में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि बाइक चालक अजब सिंह पुत्र संजम सिंह निवासी खेरोदा उम्र 40वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे खनियांधाना स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। दोनों बाइक सवार बामौरकलां से अपने घरा खेरोदाजा रहे थे जबकि बस बामौरकलां से ग्वालियर जा रही थी।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.