pub-7443694812611045 ,पोहरी से ब्राह्मण समाज की मांग उठी परन्तु अन्य समाज ने बिरथरे को नाकारा,,,टिकिट मिला तो कराएंगे जमानत जप्त,,,,,,,,,? पोहरी विधानसभा से: सोनू बिरथरे की उभरी उम्मीदवारी मांग, ब्राह्मण सहित किरार समाज में उठी मांग।पार्टी के नही चाहेंगे बिरथरे को - Agnichakra

,पोहरी से ब्राह्मण समाज की मांग उठी परन्तु अन्य समाज ने बिरथरे को नाकारा,,,टिकिट मिला तो कराएंगे जमानत जप्त,,,,,,,,,? पोहरी विधानसभा से: सोनू बिरथरे की उभरी उम्मीदवारी मांग, ब्राह्मण सहित किरार समाज में उठी मांग।पार्टी के नही चाहेंगे बिरथरे को





भोपाल -शिवपुरी। पोहरी विधानसभा से इस बार भाजपा से युवा उम्मीदवार की मांग उठ रही है। अभी तक पोहरी विधानसभा में प्रहलाद भारती की दावेदारी प्रमुखता से सामने आ रही थी, परंतु अब प्रहलाद भारती से ज्यादा डिमांड पार्टी के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष  सोनू बिरथरे की उठ रही है ।
परन्तु पोहरी विधान सभा के अन्य इलाको में बिरथरे को जमकर पब्लिक और कुछ कार्यकर्ता नकार रहे है ।और कुछ सूत्रो द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है ।अगर बिरथरे टिकिट लेकर पोहरी विधान सभा के मैदान में आते है  तो इतने कम वोट दिला कर हार दर्ज कराएँगे कि जमानत जप्त हो जायेगी।कि श्री बिरथरे कभी विधान सभा पोहरी के तरफ मुँह तक नही फेरने का नाम लेंगे।


हम आप को बता दे कि पोहरी विधान सभा से ऐसे व्यक्तिव के धनि की जरूरत है जो सबको साथ लेकर चले और विकास के प्रति जागरूक हो उसे ही चुनाव प्रचार में उतरना चाहिए न कि केवल अपने स्वार्थ के लिए टिकिट की दौर में आगे हो रहे है।वह विकास करने व जनता के प्रति एवं भारतीय जनता पार्टी के वफादार बने।बैसे अभी तक श्री बिरथरे ने कोई ऐसा अच्छा कार्य नही किया है जो उनको पोहरी की जनता उन्हें स्वीकार करें ।



 हालांकि पोहरी विधानसभा से सलौनी धाकड और बिरथरे भी टिकिट की दाबेदारी दिखा रहे है, परंतु पोहरी विधानसभा में टिकिट के समीकरण सोनू के साथ  न दिखाई देते  हुए अन्य के नाम मोहर लग सकती है। 


इसका मुख्य कारण माना जा है पोहरी की जनता इस बार एक साफ सुथरे चेहरे को अपने विधायक के रूप में चुनने के पक्ष में दिखाई दे रही है।


पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समाजों के लोग नए चहरे की मांग  भोपाल और दिल्ली तक कर चूँकि है अब देखना यह होगा कि किसको पोहरी से टिकिट फाइनल होता है। सूत्र बताते है कि बिरथरे को पोहरी से टिकिट मिला तो भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा और बिरथरे की जमानत जप्त होगी। और अन्य उम्मीदबारो में टक्कर भी नही हो पायेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.