pub-7443694812611045 अग्निचक्र मीडिया हॉउस की खबर का असर- तत्कालीन सीएमओ मधुसूदन ने बैराड़ नप में जमा कराई नस्तियां। - Agnichakra

अग्निचक्र मीडिया हॉउस की खबर का असर- तत्कालीन सीएमओ मधुसूदन ने बैराड़ नप में जमा कराई नस्तियां।






शिवपुरी। नगर परिषद बैराड़ के तत्कालीन सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव को कार्यालयीन आवश्यक नस्तियां उपलब्ध कराने के लिए बैराड़ नगर परिषद अध्यक्ष ने नोटिस देकर नस्तियां उपलब्ध कराने के लिए नोटिस जारी किया था। उस मामले को लेकर अग्निचक्र मीडिया पब्लिक हॉउस ने प्रमुखता से उठाया था। इससे बाद तत्कालीन सीएमओ मधुसूदन ने बैराड़ नगर परिषद पहुंच कर नस्तियों को जमा करा दिया गया है।यहां बता दें कि जारी नोटिस में उल्लेख किया गया था कि कार्यालय के प्रभारी लेखापाल प्रखर सिंघल द्वारा बताया कि आपके स्थानांतरण के बाद आपके द्वारा कार्यालय की विभिन्न नस्तियां आज दिनांक तक कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराई गई है 

जिसे मीडिया हॉउस ने समाचार को प्रमुखता से उठाया और आज खबर पर मोहर लगी और नस्तियां जमा हुई

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.