,,दागी +बागी ,,,का हुआ बुरा हाल ,,,कांग्रेस ने नाकारा,,,,पूर्व राज्यमन्त्री गुलाब सिंह,को,? बड़ी खबर पोहरी से दावेदार कर रहे गुलाब सिंह फिर एक नया झटका कांग्रेस ने दूसरे दिन ही निकाल दिया।अब कहा जायेंगे सिंह साहब
अब क्या होगा गुलाब सिंह जी का
अब देखना यह होगा चुनाव मैदान में उतने का क्या रचते है नाटक।
बो तो यह कहावत हो गई हलवा मिले ना मारे दोई दिन से गाए पाड़े।
भोपाल। पोहरी सीट से चुनाव की तैयारी कर रहे सीएम शिवराज सिंह के रिश्तेदार एवं पूर्व मंत्री गुलाब सिंह किरार बड़ी धूमधाम के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे परंतु व्यापमं के दाग के चलते उन्हे कांग्रेस से निकाल दिया गया। कांग्रेस ने पहले दिन उनकी ज्वाइनिंग की खबर दी। दूसरे दिन पहचानने से इंकार कर दिया। कांग्रेस की मीडिया चीफ शोभा ओझा ने कहा कि हमने तो उन्हे ज्वाइन हीनहीं कराया। वो केवल ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने आए थे।
कोई टिप्पणी नहीं