pub-7443694812611045 बड़ी खबर ....? विधानसभा चुनाव में सपाक्स उतारेगा अपने प्रत्याशी, आवेदन आमंत्रित - Agnichakra

बड़ी खबर ....? विधानसभा चुनाव में सपाक्स उतारेगा अपने प्रत्याशी, आवेदन आमंत्रित




शिवपुरी। आगामी विधानसभा चुनाव में सपाक्स समाज अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान मे उतारेगा। सपाक्स समाज संगठन द्वारा साफ-स्वच्छ और ईमानदार छवि के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं जो चुनाव लड़ने के इच्छुक हों। इच्छुक उम्मीदवार सपाक्स के आरएन सिंघल 9425136248, गजेन्द्र सिंह सोलंकी 9425729230, हरिशंकर दुबे 9425137210 पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदनकर्ता को आवेदन में अपना जीवन परिचय, अभी तक समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्योंका भी उल्लेख करना होगा।यहां बता दें कि सपाक्स समाज संगठन द्वारा पदोन्नति में आरक्षण एवं एससी-एसटी एक्ट का विरोध किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.