pub-7443694812611045 ,,आखिर कब लेंगे सुध और सुधारेंगे शिक्षक को ,,वेतन समय पर तो.... शिक्षा समय क्यों नही ,,? बीआरसी ने निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों को जारी किए नोटिस। - Agnichakra

,,आखिर कब लेंगे सुध और सुधारेंगे शिक्षक को ,,वेतन समय पर तो.... शिक्षा समय क्यों नही ,,? बीआरसी ने निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों को जारी किए नोटिस।





शिवपुरी। शिवपुरी बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर द्वारा कल शिवपुरी जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत हाइवे किनारे स्थित करीब आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीआरसीसी 12:30 पर प्राथमिक विद्यालय भानगढ़ पहुंचे। यहां शिक्षक महेश परिहार बिना सूचना के गैर हाजिर पाए गए, जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। इसी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका ललीपुष्पा करकेटा 12:45 पर स्कूल पहुंची, जिस पर बीआरसीसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए जवाब तलब किया है। भानगढ़ के ही मिडिल स्कूल के निरीक्षण में छात्र उपस्थिति बेहद न्यून पाई गई, इस पर भी बीआरसीसी ने प्रधानाध्यापक से जबाव तलब करते हुए छात्र उपस्थिति बढाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बीआरसीसी ने प्राथमिक विद्यालय कलोथरा, प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय कांकर, प्रावि नया गांव का भी निरीक्षण किया। यहां पदस्थ तीनों शिक्षक उपस्थित मिले साथ ही शैक्षणिक रिकार्ड भी विधिवत संधारित पाया गया। स्कूल में दर्ज 61 बच्चों में से 39 उपस्थित मिले। बीआरसीसी ने निरीक्षण के दौरान विभिन्ना स्कूलों में बच्चों से वर्क बुक में किए गए कार्य से संबंधित प्रश्न भी पूछे। बीआरसीसी ने प्रावि सुभाषपुरा का भी निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.