पुलिस की निग़ाह में जुआ+ जनता की निग़ाह टांग ए बड़ा जुआ दांव पेज,,,,,,,,?जुए के फड़ पर बड़ी कार्रवाई, 10 जुआरी 51 हजार रूपए के साथ गिरफ्तार।
लोगो का मनना है दीपावली पर बड़ा ही दांव पेज लगाये जाते है।
शिवपुरी। बैराड़ पुलिस ने बीती शाम कस्बे में स्थित व्यास की कोठी के पास संचालित एक जुए के फड़ पर कार्रवाई कर वहां से 10 जुआरियों को 51 हजार रूपए के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौकेसे 10 मोबाइल और 3 बाइकें भी मिली हैं जिन्हें पुलिस ने जप्त कर जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कायमी कर ली है।जानकारी के अनुसार बैराड़टीआई को शाम करीब साढ़े पांच बजे व्यास की कोठी के पास जुआ का बड़ा फड़ संचालित होने की जानकारी लगी जिस पर उन्होंने टीम का गठन कर जुआरियों की घेराबंदी की और उन्होंने हार-जीत का दांव लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से प्रदीप पुत्र अशोक शर्मा निवासी माता रोड बैराड़, तुलसीराम पुत्र बारेलाल रावत निवासी सेमरखेड़ी गोवर्धन, राजू पुत्र वनवारीलाल शर्मा निवासी वार्ड 12कालामढ़, विनोद पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 3 अग्रवाल धर्मशाला के पास, आदित्य पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा निवासी वार्ड 4 माता रोड भदेरा, पुरुषोत्तम पुत्र दामोदर शर्मा निवासी वार्ड क्रमांक 10 कालामढ़, हर्षवर्धन उर्फ सोनी पुत्र मुन्नालाल व्यास निवासी अग्रवाल धर्मशाला, राजेश पुत्र बृजमोहन धाकड़ निवासी सेवला, हरभजन पुत्र सिल्लू कुम्हार निवासी गायत्री कॉलोनी बैराड़, सोनू पुत्र वृंदावन शर्मा निवासी वार्ड 3 अग्रवाल धर्मशाला को पकड़ा है जिनसे जुए की रकम बरामद की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं