,,,एक बार फिर विवादों में कांग्रेस नेता श्री गुप्ता,,,,,,,? इस बक्त की बड़ी खबर- एक बार फिर राकेश सांवलदास गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज।
शिवपुरी। कांग्रेस की ओर से टिकिट की दावेदारी जता रहे राकेश सांवलदास गुप्ता की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। विगत दिवस एड. गजेन्द्र यादव की शिकायत पर से राकेश गुप्ता के खिलाफ सिरसौद थाना क्षेत्र में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद भी श्री गुप्ता ने चुनाव आयोग के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया और अब कोतवाली में नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक पूरन सिंह कुशवाह पुत्र सीताराम कुशवाह की रिपोर्ट पर से राकेश सांवलदास गुप्ता के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।राजस्व निरीक्षक ने रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि ठकुर पुरा में पानी की टंकी के पिलर पर राकेश सांवलदास गुप्ता का कांग्रेस लाओ देश बचाओ का लेख लिखा है जो संपत्ति विरूपण के अंतर्गत आता है। इसी के तहत कोतवाली में धारा 188 भादवि एवं 3 मप्र संपत्ति विरूपण अधिनियम का केस दर्ज किया गया है। कांग्रेस के एक ही नेता पर दो मामला दर्ज होना एक बड़ी बात है। लोगों में चर्चा है कि कांग्रेस आचार संहिता का पालन करना ही नहीं चाहते तभी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं