pub-7443694812611045 ,,,,मामा करेंगे उड़न खटोले से सभा,,,,,?मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 को बैराड़, भौंती व करैरा में करेंगे जनसभा को संबोधित।कोलारस विधान सभा से अबाज गूंज रही है चर्चित सीट पर मामा का आगमन कब - Agnichakra

,,,,मामा करेंगे उड़न खटोले से सभा,,,,,?मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 को बैराड़, भौंती व करैरा में करेंगे जनसभा को संबोधित।कोलारस विधान सभा से अबाज गूंज रही है चर्चित सीट पर मामा का आगमन कब

कोलारस विधान सभा से अबाज गूंज रही है चर्चित सीट पर मामा का आगमन कब बैसे पहले सभा यही से होना चाहिए थी।और तो आसान है सीट।



शिवपुरी। भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिवपुरी जिले की पोहरी पिछोर व करैरा विधानसभा में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने 11 नवंबर को पहुंच रहे हैं जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल से चलकर सुबह 10.30 बजे बैराड़ में नए बसस्टेंड में भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे इसके उपरांत सुबह 11.30 बजे करेरा में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार खटीक के समर्थन में जनसभा और तत्पश्चात दोपहर 12.30 बजे पिछोर विधानसभा के भौंती में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे इन कार्यक्रम की तैयारियों के लिए तीनों विधानसभाओं में कार्यकर्ता जुट गए हैं तथा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी-अपनी विधान सभा में पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को सफल बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.