pub-7443694812611045 जनता ने कहा,,,,फॉर्मलटी पुलिस पकड़ती कुछ दर्शाती कुछ और,,,?जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई, दो दर्जन जुआरी दबोचे। - Agnichakra

जनता ने कहा,,,,फॉर्मलटी पुलिस पकड़ती कुछ दर्शाती कुछ और,,,?जुए के फड़ पर छापामार कार्रवाई, दो दर्जन जुआरी दबोचे।



शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना दिनारा, पिछोर,कोतवाली, नरवर में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है सूचना पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमें बनाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश देकर कार्यवाही करने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया ।सूचना पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा रत्नेश तोमर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी दिनारा  कैलाश नारायण शर्मा के नेत्रृत्व में  पुलिस टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थानों पर रवाना की।  पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थानों पर  दबिश दी दबिश के दौरान आरोपी भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पुलिस टीम की मदद से आरोपी  शैलेंद्र पत्रु भुजवल प्रसाद उम्र 40 साल,राकेश पुत्र हीरालाल सोनी उम्र 49 साल, रवि पुत्र रूप सिंह उम्र 30 साल, रामप्रसाद पुत्र कैलाश रजक उम्र 30 साल निवासी गण दिनारा के कब्जे से 11150 एवं एक ताश की गड्डी जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में मुखबिर  सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा थाना नरवर द्वारा 7, थाना पिछोर द्वारा 7  एवं थाना कोतवाली द्वारा 6 आरोपियों को जुआ खेलते दबोचा गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.