अत्याचार.....✒छोटे भाई ने बड़े भाई पर मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग।आई पीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज
शिवपुरी। बदरवास कस्बे में कल दोपहर छोटे भाई ने बड़े भाई पर मिट्टी का तेल डालकर उसमें आग लगा दी जिससे बड़ा भाई गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के पीछे जो कारण निकलकर आया है उसमें बताया गया है कि आरोपी छोटा भाई बड़े भाई द्वारा उसकी भाभी की मारपीट की जा रही थी जिससे वह बड़े भाई पर आक्रोशित हो गया और उसने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी छोटे भाई के खिलाफ भादवि की धारा 307 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
कल दोपहर आरोपी उमेश पुत्र पप्पू कोरी अपने घर पर था जहां उसका बड़ा भाई मनोज कोरी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इस घटना को आरोपी सहन नहीं कर सका और उसने बड़े भाई को भाभी को मारने से रोका तो दोनों के बीच विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी छोटे भाई ने बड़े भाई के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।

कोई टिप्पणी नहीं