pub-7443694812611045 ,विशाल जन सेलाब देख कहि ऐसा तो नही इस बार सबको शिकस्त दे जाये बहुजन,,,,,,,✒पांच सीट पर एक जगह से बड़ी हुंकार- बसपा सुपीमो मायावती ने कांग्रेस एवं भाजपा को लिया आड़े हाथों.....मायावती की सभा में निशुल्क रही भीड़#आखिर ऐसा क्यों - Agnichakra

,विशाल जन सेलाब देख कहि ऐसा तो नही इस बार सबको शिकस्त दे जाये बहुजन,,,,,,,✒पांच सीट पर एक जगह से बड़ी हुंकार- बसपा सुपीमो मायावती ने कांग्रेस एवं भाजपा को लिया आड़े हाथों.....मायावती की सभा में निशुल्क रही भीड़#आखिर ऐसा क्यों

कहा-आप किसी के बहकावे में न आएं और मप्र में बसपा की सरकार बनाएं
मायावती की एक झलक पाने को बेताब दिखी जनता
सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की नीति अपनाती है बसपा

बसपा धन्नासेठों की पार्टी नहीं





शिवपुरी। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने आज गांधी पार्क में जिले की पांचों विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा एवं पूर्व कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीएसपी अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है, हालांकि कांग्रेस पार्टी हमारे साथ गठबंधन कर चुनाव लडऩा चाहती थी, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी गठबंधन की आड़ में बहुत कम सीटें देकर एक प्रकार से हमें कमजोर और खत्म करना चाहती थी। ऐसी स्थिति में पार्टी के हित एवं मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए हमने अकेले ही चुनाव लडऩे का फैसला लिया। मायावती ने कहा कि अपना वोट कांग्रेस, बीजेपी या अन्य विरोधी पार्टियों को न देकर केवल बीएसपी को ही देना चाहिए इस ओर ध्यान दिलाना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि इस देश को आजाद हुए और भारतीय संविधान को लागू हुए वर्षों बीत चुके हैं, लेकिन इस लंबी अवधि में भी लोगों का अपना हक नहीं मिला है।
सुश्री मायावती ने अपने भाषण में नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भाजपा की केन्द्र सरकार भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले से देश का आर्थिक विकास रूख गया है और भाजपा ने जीएसटी व नोटबंदी लागू कर व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए वहां मौजूद जनसमुदाय से अपील की कि दोनों पार्टियों के बहकावे में न आएं और वह उत्तरप्रदेश की तरह मध्यप्रदेश में भी बसपा को मजबूत कर प्रदेश में अपनी सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि आमजन भाजपा और कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्रों से भी सावधान रहें जिसमें लोभ लुभावनी घोषणाएं की गई हैं। यह घोषणाएं चुनाव जीतने के बाद दोनों पार्टियां भूल जाती हैं। सुश्री मायावती ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि चुनाव से पहले सभी विरोधी पार्टियां मीडिया के माध्यम से ओपेनियन पोल व अन्य प्रचार माध्यमों से देशवासियों और प्रदेशवासियों को गुमराह करते हैं। यह उन पार्टियों की सोची समझी रणनीति रहती है जिससे आप सभी लोगों को सावधान रहना चाहिए। मायावती की सभा सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग गांधी पार्क में एकत्रित हुए। इस दौरान गांधी पार्क खचाखच भरा हुआ था और लोग पार्क के बाहर बाउण्ड्री और खम्बों पर चढ़कर उनकी सभा सुन रहे थे। यहां तक कि उनके समर्थक एक झलक पाने के लिए पेड़ों पर भी चढ़ गए। गांधी पार्क के चारों ओर सिर्फ लोगों के सिर ही नजर आ रहे थे। सभा में पहुंचने के लिए सुबह से भीड़ गांधी पार्क की ओर पहुंचनी शुरू हो गई थी, लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था।
मायावती ने अपनी पार्टी के उस नारे को बुलंद करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की नीति पर चलती है और वह दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, मुस्लिमों सहित अन्य समाजों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। अगर उनकी मप्र में सरकार बनती है तो उनकी पार्टी यूपी की तरह एमपी में भी सभी वर्गों के लिए काम करेगी और प्रदेश की स्थानीय समस्याओं को दूर करने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगी।
मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी को पूंजीपतियों और धन्नासेठों से चंदे से चलने वाली पार्टी बताते हुए कहा कि दोनों ही पार्टी चंदे की रकम से ही चुनाव लड़ती हैं, लेकिन बसपा पूंजीपतियों और धन्नासेठों से चंदा नहीं लेती। वह पार्टी के कार्यकर्ताओं की मदद से चुनाव लड़ती है और चुनाव जीतकर जनसेवा में अपनी भागीदारी निभाती है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.