,,अपराध,,,,,,,✒65 हजार की स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार।मामला दर्ज
शिवपुरी। देहात पुलिस ने बीती रात्रि एबी रोड पर स्थित फॉरेस्ट नाका से एक युवक को 6.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है जो बस में बैठकर शिवपुरी आ रहा था। जिसकी जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने बस स्टेण्ड पहुंचने से पहले ही बस रोककर आरोपी को पकड़ लिया। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 65 हजार रूपए बताई गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अल्ताफ पुत्र अलीबक्स खां उम्र 29 वर्ष निवासी जवाहर कॉलोनी स्मैक लेकर शिवपुरी आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई और एबी रोड पर स्थित फॉरेस्ट नाके पर बसों की चैकिंग शुरू कर दी और रात्रि करीब साढ़े आठ बजे एक बस की चैकिंग के दौरान अल्ताफ को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक पुड़िया में 65 हजार रूपए कीमत की 6.5 ग्राम स्मैक रखी मिली जिसे पुलिस ने जप्त आरोपी से पूछताछ की तो उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं