,,,नशे में धुत# मासूमियत ,,कुछ समय पहले हुई शादी कैसे रहेगी पत्नी,,,?मुखबिर की सूचना पर मंदिर से पकड़े आदिवासी गोली कांड के हत्यारे। खबर का असर
शिवपुरी रन्नौद:रन्नौद थाना अंतर्गत वन क्षेत्र तालाब पर बीते रोज एक आदिवासी युवक में गोली मारकर हत्या कर दी थी, युवक गोरेलाल पुत्र सोमा आदिवासी निवासी बेदमऊ अपने तीन साथियों के साथ रात के समय तालाब पर मछली पकड़ने गए थे उसी समय आरोपी अमित केवट, विजय रजक निवासी गण रन्नौद ने तालाब में मछली पकड़ने के विवाद पर से कट्टा से गोली मारकर हत्या कर दी जिस पर पुलिस ने धारा 302 294 506 34 भारतीय दंड एवं एससी / एसटी एक्ट की धाराओं का अपराध पंजीबद्ध किया गया था आज दिनांक को रन्नौद पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर दारू पी अमित केवट रजक विजय रजक सिद्ध कलेश्वर मंदिर जंगल में होने की सूचना मिली जिस पर तत्काल एसडीओपी अमर नाथ वर्मा को आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए अपनी पुलिस टीम के साथ थाना प्रभारी मुखबिर ने बताई जगह पर दोनों आरोपी बैठे हुए थे जहां पुलिस ने पकड़ कर पुलिस थाने लेकर आई और पूछताछ की जिस पर बताया कि हम ही ने गोली मारकर हत्या की थी आरोपियों के पास 315 का एक देसी कट्टा एवं कारतूस मिले हैं थाना प्रभारी धर्म सिंह कुशवाहा, सहायक उपनिरीक्षक बृजमोहन सेलर, राधा कृष्ण शर्मा, मनीष पचौरी ,चालक रणवीर यादव।

कोई टिप्पणी नहीं