,,लोगो में बड़ी ही ख़ुशी इस बार के मतदान के समय में#पहली बार मध्यप्रदेश में शांति पूर्ण हुआ चुनाव,,,,,,✒ग्वालियर संभाग में छिट-पुट घटनाओं के बीच 70 से 75 प्रतिशत हुआ मतदान .......✒
ग्वालियर :एक महीने से चल रही विधानसभा चुनाव की तैयारियों और सभी प्रत्याशियों के द्वारा जनता को तरह तरह के प्रलोभन देकर चुनावी वादों और अपोजिशन वाले प्रत्याशी की कई कमियों को गिनवाने के साथ अपना वोट बैंक पक्का करने की भरपूर कोशिश की गई पूरे संभाग के सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मतदान के साथ 11 दिसम्बर तक के लिए मत पेटियों मैं बंद हो गया. कौन कितना किस पे भारी पड़ेगा यह ?फैसला आज मतदान के बाद सुरक्षित हो गया है. जिसकी घोषणा 11 दिसम्बर को की जाएगी.
आज सुबह से ही पूरे शहर में मतदाताओं मैं भारी उत्साह देखने को मिला शहर के अधिकांश मतदान कैंद्रो को आकर्षित करने वाली सजावट की गई स्वागत द्वार बनाए गए एवं बच्चों के लिए मनोरंजन के भी झूले लागाए गए आज सभी मतदाताओं अमीर, गरीब, बुजुर्ग, महिला, पुरुष सभी अधिकार के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सारे काम छोड़ कर भूखे प्यासे लम्बी लम्बी लाईनों मैं लगे रहे.
सभी जगह मतदाताओं मैं पहली बार इतना उत्साह देखने को मिला जहां एक ओर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लम्बी लम्बी लाईनों मैं लगे थे तो, कई जगह ईवीएम मशीन खराबी के कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई.
शहर में कई जगह ईवीएम मशीन मैं खराबी आ जाने के कारण बहुत देर से मतदान शुरू हुआ इसके साथ ही अधिकांश पोलिंग बूथों पर तो 5 से लेकर 10% तक मतदाताओं के नाम ही काट दिए गए थे. जिसके कारण सबसे ज्यादा विवाद उत्पन्न हुआ. मतदाता बीएलओ से झगड़ने लगे
मतदाताओं का कहना था कि हम जन्म से इस क्षेत्र में रहते हैं तो हमारे नाम कैसे और क्यों काटे गए?
बीएलओ का कहना था कि हमें निर्वाचन आयोग के द्वारा यह लिस्ट दी गई है हमने अपने घर में तो छापी नहीं है कारण जो भी हो पर 10% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सूची में नाम ना होने के कारण नहीं कर पाए आज सुबह से शाम तक चले मतदान मैं पूरे शहर में 70 से 75 प्रतिशत मतदान हुआ है. यही स्थिति पूरे संभाग की रही है.

कोई टिप्पणी नहीं