,,महिला बुजुर् से काफी युवाओ ने किया ख़ुशी के साथ अपने मत का प्रयोग,,,,,,✒पांच विधायक बनाने 8 लाख 60 हजार 905 मतदाताओं ने डाले वोट
शिवपुरी। जिले में कुल 11 लाख 35 हजार 343 मतदाता थे, इनमें से 8 लाख 60 हजार 905 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 6 लाख 8 हजार 598 पुरुष मतदाताओं में से 4 लाख 71 हजार 881, जबकि 5 लाख 26 हजार 722 महिला मतदाताओं में से 3 लाख 89 हजार 20 महिलाओं ने वोट डाले। इसी तरह थर्ड जेंडर की संख्या 23 थी इनमें से 4 मतदाताओं ने ही मताधिकार का प्रयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं