pub-7443694812611045 ,#,करैरा विधान सभा के लोग कह रहे है कितना भी उठक पटक करले हार संभव है क्रेशर,,वालो की,,?#राजकुमार खटीक ने किया दिनारा मंडल में जनसंपर्क।पीठ पीछे अपने ही लगे भितरघात करने में - Agnichakra

,#,करैरा विधान सभा के लोग कह रहे है कितना भी उठक पटक करले हार संभव है क्रेशर,,वालो की,,?#राजकुमार खटीक ने किया दिनारा मंडल में जनसंपर्क।पीठ पीछे अपने ही लगे भितरघात करने में


 करैरा के सूत्रो का कहना है राजकुमार की जगह कोई और भी होता तो वह सीट निकालने में सफल होते।परन्तु ऐसा होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

आज मीडिया हॉउस ने करैरा विधान सभा के क्षेत्र से राजकुमार खटीक का  रुझान जाना कैसा क्या व्यवहार है कहां तक पार्टी के जीत दिलाने में सफल रहेंगे लोगों ने बताया है की कोलारस विधानसभा के कुछ जगह क्रेशर लगाकर लोगों को धूल खिलाई है और धूल से निजात नहीं दिलाई और उस को बढ़ावा दिया गया है ऐसा तो नहीं  करैरा की जनता को भी धूल खिलाने का इरादा हो गांव के लोगों ने कई जगह कुछ सूत्रों ने सोशल मीडिया द्वारा क्रेसर वालों का हवाला देते हुए होशियार रहने की बात कही है।



दिनारा- करैरा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजकुमार खटीक ने आज दिनारा में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंट की युवा जनसंपर्क किया सर्व प्रथम किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत के मुख्य आतिथ्य में करैरा विधानसभा की दिनारा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया तथा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी राजकुमार खटीक ने भेट की और इसके उपरांत सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिनारा नगर में  सघन जनसंपर्क किया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण पदाधिकारी मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.