,कुछ जगह चुनाव बहिष्कार की बन रही रणनीति#प्रहलाद भारती की बिदाई का संकल्प,,,,,? पोहरी के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा: प्रहलाद भारती.........? इस बार चहरा चेंज होता तो कई बार की तरह पोहरी की जनता का मत भाजपा की और#परन्तु अब नही
|
शिवपुरी।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रहलाद भारती ने दर्जनों ग्रामों में जनसंपर्क किया एवं जनसंपर्क करते हुए कहा कि कभी विद्युत अभाव की समस्या से जुझता था पोहरी विधानसभा क्षेत्र मुझे याद है वो समय जब घरों की बिजली 24 घण्टों में कुछ ही समय के लिए आती थी, मुझे याद है समय जब किसान अपने खेतों पर बैठकर घण्टों बिजली के आने का इंतजार किया करते थे लेकिन जब बिजली आती थी, तो कभी वोल्टेज नहीं आता था तो कभी आकर भी जल्दी चली जाती थी। लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद और आपके द्वारा मुझे इस क्षेत्र का प्रतिनिधि चुने जाने के बाद से पोहरी क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था में निरंतर सुधार और विस्तार किया गया है।
------×××××××××××------#-----×××××××××

कोई टिप्पणी नहीं