pub-7443694812611045 ,मास्टर साहब के वोट बैंक देख उम्मीदबार#हुए चिकर घिन्नी,,,,,,? कोलारस के बहुजन प्रत्याशी पर हमला करने वाले देवीचरण सहित अन्य पर FIR दर्ज। - Agnichakra

,मास्टर साहब के वोट बैंक देख उम्मीदबार#हुए चिकर घिन्नी,,,,,,? कोलारस के बहुजन प्रत्याशी पर हमला करने वाले देवीचरण सहित अन्य पर FIR दर्ज।




शिवपुरी। कोलारस से शिवपुरी कलेक्ट्रेट में पोलिंग बूथ एजेण्ट बनाने के संबंध में बुलाई गई बैठक में भाग लेने के लिए आ रहे बसपा प्रत्याशी अशोक शर्मा पर शिवपुरी में वायपास के नजदीक टाटा सफारी में आए कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने बसपा प्रत्याशी अशोक शर्मा की जायलो गाड़ी क्रमांक एमपी 08 सीए 4942 के कांच फोड़ दिए और कार में सवार कार्यकर्ता जगन्नाथ जाटव, गोपाल सिंह बघेल की पिटाई की। बसपा प्रत्याशी अशोक शर्मा ने बताया कि किसी तरह बचकर वह आईटीबीपी कैम्पस में पहुंचे जहां जवानों ने उनकी जान बचाई।....... 


 घटना की रिपोर्ट बसपा प्रत्याशी अशोक शर्मा पुत्र प्रहलाद शर्मा निवासी जगतपुर कोलारस ने कोतवाली पहुंच कर दर्ज कराई। पुलिस ने देर रात्रि हमलावर देवीचरण दांगी देहरदा गणेश सहित तीन-चार अन्य लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 341, 427, 323, 506, 34 आईपीसी, 3(2)5 एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।यहां बता दें कि कोलारस के बसपा प्रत्याशी अशोक शर्मा ने बताया कि आज सुबह लगभग 11-11:30 बजे वह कोलारस से चलकर शिवपुरी आ रहे थे। उनके साथ गाड़ी में जुम्मा, जगन्नाथ जाटव, गोपाल सिंह, माखनलाल जाटव आदि थे। शिवपुरी में गुना वायपास के पास स्थित पेट्रोल पम्प तथा करूण मोर्ट्स के नजदीक उनकी जायलो गाड़ी को एक मोटरसाइकिल सवार ने ओवरटेक कर गाड़ी को रूकवाया। इसके बाद वहीं एक टाटासफारी गाड़ी आ गई जिसमें बैठे लोगों के तेवर काफी उग्र थे और उन्होंने गाड़ी से निकलकर हमें बाहर निकलने का इशारा किया, लेकिन उनके रूख को भांपकर वह गाड़ी से नहीं निकले। इस पर हमलावरों ने उनकी गाड़ी के कांच फोड़ दिए और कार में दो बसपाकार्यकर्ता बाहर निकले जिन्हें हमलावरों ने बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। किसी तरह बसपा कार्यकर्ता भागते हुए गाड़ी में पहुंचे और फिर गाड़ी तेजगतिसे आईटीबीपी पहुंची। श्री शर्मा ने बताया कि हमलावरों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया, लेकिन जैसे ही हम आईटीबीपी कैम्पस में पहुंचे वैसे ही हमलावर वहां से रफूचक्कर हो गए।.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.