pub-7443694812611045 ,कांग्रेस की सभा देख#लगता है कोई अन्य रहेगा सीट निकालने में क़ामयाब,,,,,,,?सांसद सिंधिया ने करैरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किया जनसभा को संबोधित#आजु बाजू बैठे शख्सियत का चहरा बता रहा है.....✒ - Agnichakra

,कांग्रेस की सभा देख#लगता है कोई अन्य रहेगा सीट निकालने में क़ामयाब,,,,,,,?सांसद सिंधिया ने करैरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किया जनसभा को संबोधित#आजु बाजू बैठे शख्सियत का चहरा बता रहा है.....✒




शिवपुरी। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज करैरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जसवंत जाटव के समर्थन में पुलिस सहायता केन्द्र करैरा पर एक जनसभा को संबोधित कर वोट मांगे। सिंधिया की सभा में ग्रामीण क्षेत्र से लोग शामिल हुए। सिंधिया ने अपने भाषणों में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को घोषणावीर मुख्यमंत्री कहते हुए कहा कि 8 माह पूर्व कोलारस मुंगावली उपचुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणाओं का पिटारा खोल दिया था, लेकिन आज तक बो घोषणाएं पूरी नही की ऐसे मुख्यमंत्री को हम घोषणा वीर नही तो ओर क्या कहेंगे। उन्होंने मंदसौर कांड भी जनता को याद दिलाया और कहा कि किसानों की फसल के सही दाम नहीं मिल रहे ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का उन्होंनेसंकल्प दिलाया । इस आम सभा मे करैरा विधायक शकुन्तला खटीक भी मौजूद रही पूर्व व्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि गोयल, पुरुषोत्तम रावत, अमन लोधी, असलम खा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वीनस गोयल, संदीप माहेश्वरी, केएल राय, मान सिंह फौजी, संजय नीखरा, सतीश यादव, सगीर खान, नरेंद्र यादव, योगेश करारे, असलम खान (चिक्कू), अमन लोधी, पुष्पेंद्र जाटवसहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.