pub-7443694812611045 BIG सूत्रो से प्राप्त#चुनाव जीत कर फिर भाजपा में दमन थमने जुगाड़ लगा रहे,,#जनता के बीच फुनक लगते ही#उलट पुलट जारी,,,,,,,,,?बागी नेता रमेश खटीक भाजपा से निष्कासित हुए - Agnichakra

BIG सूत्रो से प्राप्त#चुनाव जीत कर फिर भाजपा में दमन थमने जुगाड़ लगा रहे,,#जनता के बीच फुनक लगते ही#उलट पुलट जारी,,,,,,,,,?बागी नेता रमेश खटीक भाजपा से निष्कासित हुए




शिवपुरी।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा से विधानसभा निर्वाचन 2018 में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे रमेश खटीक को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.