pub-7443694812611045 ,,,चुनावी#कार्यवाई,,,,?टी बी हॉस्पीटल के लैब टेक्टनीशियन मनोज को चुनावी मंच पर जाना पड़ा महंगा, एफ आई आर दर्ज - Agnichakra

,,,चुनावी#कार्यवाई,,,,?टी बी हॉस्पीटल के लैब टेक्टनीशियन मनोज को चुनावी मंच पर जाना पड़ा महंगा, एफ आई आर दर्ज




शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा की एफएसटी प्रथम के प्रभारी एवं जिला पंचायत के प्रोजेक्ट ऑफिसर केके शर्मा (59) पुत्रस्वर्गीय बद्री प्रसाद शर्मा ने एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर शिवपुरी को लिखित आवेदन दिया। जिसमें टीबी हॉस्पिटल में पदस्थ लैब टेक्नीशियन मनोज शर्मा 22 अक्टूबर को एक विशेष राजनैतिक दल के ग्राम बड़ागांव एवं ग्राम रायश्री में आयोजित राजनैतिक कार्यक्रम में मंच पर एवं राजनैतिक गतिविधियों में संलग्न पाए गए। जिसकी सीडी भी उपलब्ध कराई है। कार्यक्रम की वीडियोग्राफ एफएसटी टीम ने की है। रिटर्निंग ऑफिसर शिवपुरी प्रदीप सिंह तोमर ने पत्र जारी कर देहात थाने भेजा है। जहां से मनोज शर्मा के खिलाफ लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम की धारा 129, 134ए और भादवि की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है।सिपाही ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की नेताओं की फोटो, शिकायतबदरवास थाने में पदस्थ आरक्षक ने अपनी फेसबुक आईडी से कुछ पार्टी नेताओं की फोटो डाल दी हैं। जिसे लेकर आरक्षक के खिलाफ भाजयुमो ने एसडीएम कोलारस से लिखित शिकायत की है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।जानकारी के मुताबिक भाजयुमो कोलारस के मंडल महामंत्री राम सडैया ने कोलारस एसडीएम को लिखित शिकायत की है। राम का कहना है कि बदरवास थाने में पदस्थ आरक्षक विनय सिंह भाजपा के खिलाफ सोशल साइट पर दुष्प्रचार और अनर्गल प्रतिक्रिया दे रहा है। आरक्षक चुनावी माहौल बिगाडऩे की कोशिश कर रहे हैं। शासकीय सेवक होने के नाते ऐसी प्रतिक्रिया देना आचार संहिता का उल्लंघन है। जल्द ही आरक्षक को दूसरी जगह पदस्थ कर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाए। वहीं थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी का कहना है का कहना है कि एसडीएम कोलारस ने इस संबंध में पूछताछ की है। ग्वालियर में पीएम की सुरक्षा में आरक्षक विनय की ड्यूटी लगी है। लौटते ही आरक्षक से बातचीत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.