,,✒अपराध,,,,,,?छेड़छाड़ के आरोपित को एक साल की सजा
शिवपुरी। न्यायालय जेएमएफसी पिछोर ने छेड़छाड़ के आरोपी भीम परिहार एक साल का कारावास और एक हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अभियोजन के अनुसार 4 जुलाई 2016 की सुबह 8 बजे फरियादी महिला कुएं पर पानी भरने अकेली गई थी। तभी कुएं पर नहा रहे युवक भीम परिहार ने छेड़छाड़ कर दी। चिल्लाने पर ससुर व पतिआ गए तो आरोपी भाग गया। भौंती थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान कोर्ट में पेश किया। साक्ष्य व तर्कों के आधारपर न्यायालय ने फैसला सुनाया है।

कोई टिप्पणी नहीं