Home
/
Shivpuri
/
अज्ञात लोगो किया मडर,,रन्नौद थाना अंतर्गत ,पूरा मामला,,,,,,,✒?मछली पकड़ने गए युवक को गोली मारकर हत्या , ढेर दर्जन प्रशासन के जिम्मेदारों ने मोर्चा संभाला। कई घण्टे चला हाई बोल्टेज ड्रामा उसके बाद परिजन माने तब जाकर पुलिस ने बॉडी को पीएम को भेजा ।
अज्ञात लोगो किया मडर,,रन्नौद थाना अंतर्गत ,पूरा मामला,,,,,,,✒?मछली पकड़ने गए युवक को गोली मारकर हत्या , ढेर दर्जन प्रशासन के जिम्मेदारों ने मोर्चा संभाला। कई घण्टे चला हाई बोल्टेज ड्रामा उसके बाद परिजन माने तब जाकर पुलिस ने बॉडी को पीएम को भेजा ।
मछली पकड़ने गए युवक को गोली मारकर हत्या , ढेर दर्जन प्रशासन के जिम्मेदारों ने मोर्चा संभाला।
कई घण्टे चला हाई बोल्टेज ड्रामा उसके
बाद परिजन माने तब जाकर पुलिस ने बॉडी को पीएम को भेजा ।
रन्नौद शिवपुरी=
रन्नौद थाना क्षेत्र के नारसिंह चबूतरे के पास वन रेंज तालाब में आज रात के समय चार युवक मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे ,उसी समय जैसे ही उन्होंने तालाब में अपना जाल बिछाया ठीक उसी समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने कट्टे से फायर कर गोली मार दी जिससे युवक मौके पर खत्म हो गया। घटना आज रात करीब 11:00 से 12:00 बजे की बताई जा रही है गोरे लाल पुत्र सोमा आदिवासी उम्र 32 वर्ष निवासी अपने साथियों के साथ नारसिंह चबूतरे के पास तालाब में मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे उसी समय अज्ञात लोगों ने कट्टे से युवक की हत्या कर दी युवक जिस समय गोली मारी गई उस समय पानी में बिना कपड़ों के था और उसके साथी गोली की आवाज सुनते ही मौके से भाग गए इसके बाद सुबह होते ही परिजनों को सारे घटनाक्रम की जानकारी लगी जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी लगी पुलिस मौके पर पहुंच चुकी मृतक को तालाब से बाहर निकालकर रोड पर लाया गया जिससे परिजन लोग इकट्ठे हुए करीबन 100 से 150 के बीच लोग मौजूद थे जो पीएम करने से मना कर रहे थे जब तक हत्यारा पकड़ा ना हो जाए लेकिन जैसे तैसे समझा बुझाकर बॉडी को पीएम कराने बदरवास भेज दिया गया पुलिस बारीकी से जांच में लगी हुई है उनके तीनों साथी पुलिस की हिरासत में पूछताछ कर रही है वीरेन आदिवासी, धनीराम आदिवासी, रायसिंह आदिवासी इसके साथ में थे
क्या कहना है
आज रात के समय तालाब क्षपर चार लोग मछली पडने गये हुऐ उसी समय गोलीबारी से एक ब्यक्ति की मौत हो गई है पुलिस का अभी तक की पूछताछ में यह पता चला है कि उनके एक साथ ने बताया कि रन्नौद के पूर्व सरपंच जानते हैं जिसने इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है मामला बड़ा पेचीदा दिख रहा है धर्म सिंह कुशवाहा रन्नोद थाना प्रभारी

कोई टिप्पणी नहीं