pub-7443694812611045 ,बारदात,,,,,?किसान के खेत में रंजिशन मूंगफली जलाने वालों पर मामला दर्ज। - Agnichakra

,बारदात,,,,,?किसान के खेत में रंजिशन मूंगफली जलाने वालों पर मामला दर्ज।


बैराड़। बैराड़ थाने में पहुंचकर फरियादी सरोज पत्नी रोशन धाकड़ निवासी जौराई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने चार बीघा खेत में खड़ी मूंगफली उखाड़कर एक जगह रख दी थी। मंगलवार को अचानक खेत से धुंआ उठता दिखा और मौके पर पहुंचे तो गांव के दो लोग भागते दिखे। पुलिस ने अजय उर्फ बंटी धाकड़ और बबलू धाकड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। कितना हुआ नुकसान मूंगफली 15 क्विंटल आंकी जा रही है। जिसकी कीमत 50 हजार से ज्यादा है। उधर पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने मूंगवली में आग क्यों लगाई यह बात उनके पकड़े जाने पर ही साफ हो पाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.